नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। इंडिया एक्सपो सेंटर में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2025 को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर के करीब डेढ़ हजार युवाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्कूल व कॉलेजों के बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। यह कार्यक्रम नई जानकारी हासिल करने का बड़ा मंच साबित हो रहा है। ट्रेड शो में आयोजित सीएम युवा सम्मेलन के दूसरे दिन युवाओं की भारी भीड़ देखी गई। हजारों छात्र-छात्राओं ने स्टॉल का भ्रमण कर नए कारोबार विचार और रचनात्मक उद्यमों की जानकारी प्राप्त की। आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मैनपुरी और मथुरा से आए 700 से अधिक छात्र-छात्रों समेत एनसीआर के बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शनी...