मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, वसं। वाम दलों से जुड़े संयुक्त ट्रेड यूनियन ने मई दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस कंपनीबाग स्थित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन से निकल मुख्य डाकघर के पास सभा में तब्दील हो गई। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कर्मचारी नेता शंभूशरण ठाकुर ने की। ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि मजदूरों के हक पर कार्पोरेट घराना और केन्द्र सरकार निगाह गड़ाए हुए है। ऐसे में मजदूरों की एकता बेहद जरूरी है। एआईसीटीयु के चन्द्रमोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को 12 बजे दिन में संघ भवन से एक जुलूस निकाला जाएगा। यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए खुदीराम बोस स्मारक पहुंचेगी। यहां माल्यार्पण के बाद सभा होगी। मौके पर नंदकिशोर तिवारी, चन्द्रभूषण तिवारी, नरेश राम, शिवबालक कुमार, शिवकुमार, मोहम्मद युनुस, चन्द्रेश्वर...