पटना, अगस्त 9 -- ज्ञान भवन में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर-2025 के दूसरे दिन शनिवार को सुबह से ही खरीदारों और दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले का माहौल पूरे दिन खरीदारी के उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। यह दस दिवसीय मेला 17 अगस्त तक चलेगा। करीब एक लाख वर्ग फुट में फैले इस वातानुकूलित मेले में 15 राज्यों और 7 देशों के व्यापारी व शिल्पकार 25 हजार से अधिक अनूठे उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। थाईलैंड के हैंडबैग और परफ्यूम स्टॉल, अफगानिस्तान की ड्राई फ्रुट गैलरी, कश्मीर के पश्मीना शॉल, राजस्थान के ब्लू पॉटरी शो-पीस और कोलकाता की हैंडलूम साड़ियों के स्टॉल पर दिनभर खरीदारों की भीड़ लगी रही। भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रदर्शनी में ग्राहकों का प्रवेश निःशुल्क है। सीसीज...