फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने ट्रेडिंग के नाम पर 39 लाख 43 हजार रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसको एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ जारी है। सेक्टर-78 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी थी कि 8 नवम्बर 2024 को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन ट्रैडिंग के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। झांसे में आकर उसने 34 लाख 43 हजार रुपये ठगों के खाते में जमा करवा दिए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच में सामने आया कि ठगी के पैसों में से 3 लाख रुपये सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी 27 वर्षीय सुमित कुमार नामक युवक के खाते में गए थे। सुमित दिल्ली में रैपिडो में बाइक चलाता है। उसने अपना बैंक खाता ठगों को दिया था। 16 लाख ऐंठने का एक और...