रांची, अप्रैल 9 -- रांची। रांची के नामकुम के रहने वाले रोहित नायर से ट्रेडिंग के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। इस संबंध में रोहित नायर ने दो अप्रैल को साइबर थाने में विक्रम सेट्ठी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रोहित नायर ने आवेदन में कहा कि 26 मार्च को विक्रम सेट्ठी ने उन्हें ट्रेडिंग करने के लिए बोला। इसके बाद साइबर अपराधी ने ट्रांजेक्शन से ट्रेडिंग के नाम पर उनसे राशि की ठगी कर ली। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...