मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर सदर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी निवासी आनंद राज को ठगी का शिकार बनाया है। आनंद से 11.43 लाख रुपये की ठगी की गई है। साइबर थाने में आनंद ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जब साइबर अपराधियों का खाता फ्रिज हो गया है तो वे फोन कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। वहीं, ठगी के पैसे से अपराधियों ने जो खरीदारी की थी। उस दुकानदार का खाता भी होल्ड हो गया है। ऐसे में उसने भी आनंद से संपर्क साधा है। आनंद ने पुलिस को बताया है कि अगस्त 2024 में उसके नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह ट्रेडिंग कंपनी से बोल रहा है। उसने निवेश करने का ऑफर दिया, लेकिन आनंद ने इसपर ध्यान नहीं दिया। अगले दिन उसके नंबर को टेलीग्राम के ...