लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक महिला से ट्रेडमिल मरम्मत के नाम पर हजारों की ठगी कर ली गई है। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एल्डिको एलीगेंस निवासी शिखा सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके ऑटोमेटिक ट्रेडमिल में खराबी आ गई। जिसकी मरम्मत के लिए ऑन लाइन जस्टडायल डॉट कॉम के जरिए केकेएस स्पोर्ट्स फिटनेश नामक कंपनी के बारे में जानकारी हुई। कंपनी का ऑफिस कुर्सी रोड टेढ़ी पुलिया के कंचन बिहार स्थित स्टार प्लाजा पहाड़पुर चौराहे पर है। संपर्क के बाद वहां से कारीगर कन्हैया सोनी आया। उसने ट्रेडमिल का सामान खोला और बदलने की बात कही। इसके बदले में उसने दो हजार रुपये लिये। इसके बाद करीब 20 दिनों तक टालमटोल करता रहा। इस बीच उसने 4500 रुपये की और मांग की। मना करने पर कॉल रिसीव करना ...