बरेली, मई 21 -- बरेली। सिपाही आकाश के फंड से 50 हजार रुपए निकालने के नाम पर ट्रेजरी के बाबू पर तीन हजार की रिश्वत मांगने का आरोप है। सिपाही ने पिछले सप्ताह डीएम से इसकी शिकायत की थी। रिश्वत मांगने का वीडियो भी सौंपा था। जांच एडीएम सिटी कर रहे हैं। आरोपी बाबू दीपक ने एडीएम सिटी को अपना जवाब सौंप दिया। उधर, प्रभारी मुख्य कोषाधिकारी ने आरोपी से फंड के भुगतान का पटल हटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...