लखनऊ, मई 24 -- सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने शिकायत के बाद सहायक कोषाधिकारी लेखाकार को ट्रेजरी से घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। सहायक लेखाकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सतर्कता अधिष्ठान के अनुसार पुलिस अधीक्षक को एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि उसके बाबा स्व. हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी) की मृत्यु पिछले साल 10 मई को हो गई थी। शिकायतकर्ता के पिता विकलांग हैं जो अपने पिता पर पूरी तरह आश्रित थे। बाबा की मृत्यु के बाद शिकायतकर्ता के पिता की पारिवारिक पेंशन लखनऊ कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार से मिलनी थी। इसकी स्वीकृति सहायक कोषाधिकारी लेखाकार चन्द्रमाला को करनी थी। शिकायतकर्ता के आवेदन पर उन्होंने पेंशन स्वीकृत कर दी। साथ ही शिकायतकर्ता से पैसे मांगे। शिकायतकर्ता के पिता का स्वतंत्र रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय...