हाथरस, मई 12 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पंत चौराहे पर सोमवार सुबह ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने के कारण रिम में लगा लोहे का छल्ला एक किशोर के चेहरे पर जा लगा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और पिता घायल हो गया। हादसा देख लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही परिजन व एसडीएम तथा सीओ मौके पर पहुंच गए। शव उठाने को लेकर सीओ व परिजनों में नोकझोंक हो गई। समझाने के बाद परिजनों ने शव को उठाने दिया। इसके चलते करीब आधा घंटे बाद जाम खुल सका। गांव नगला गुलाबी निवासी कमलेश कुमार और उनका 17 वर्षीय पुत्र संदीप कासगंज रोड स्थित दुकान पर कार्य करते हैं। इसको लेकर वे दोनों सुबह करीब 9 बजे पैदल ही दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही वे पंत चौराहे पर पहुंचे तो कासगंज की ओर से ईंट लेकर से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिया का टायर फट गया, जिससे र...