जमुई, मई 6 -- ट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशान ट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशान खैरा, निज संवाददाता खैरा के विभिन्न नदियों से हो रहे बालू का उठाव ट्रेक्टरों द्वारा दिन-रात किया जा रहा है ।लेकिन ट्रेक्टरों में बालू लदा हुआ हो अथवा खाली हो एक जैसी रफ्तार उसकी रहती है। स्थानीय लोगों को सड़क के किनारे हो अथवा सड़क पार करना हो हमेशा दुर्घटना का संकट बना रहता है। खैरा के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुतो की संख्या में मधुमेह के रोगी है मगर वे बरसों से सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने के लिए नहीं निकलते हैं। उनका जीवन संकट में पड़ गया है । प्राइवेट स्कूल जाने वाले बच्चों का बाहन वह भी खतरे से खाली नहीं रहता है। बड़ी बाग से ट्रैक्टर आता हो अथवा नरियाना घाट से आता हो खैरा बाजार हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र हो ट्रैक्टरों की रफ्तार एक जैसी रहती है । बड़ी बाग चौक ...