बागपत, दिसम्बर 2 -- दाहा। पलड़ा गांव के जंगल में किसान द्वारा ट्रेंच विधि से कराई गई गन्ना बुआई का किनौनी मिल अधिकारियों ने निरीक्षण किया। पलड़ा निवासी किसान साजिद के खेत में किनौनी मिल द्वारा असोजी गन्ना बुआई कराई गई है। जिसमे गन्ना प्रजाति को. लाख 16202, 14201, को.0118, को. शा. 13235 का प्रदर्शन प्लांट तैयार कराया गया है। मिल अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की बुआई से गन्ना पैदावार में किसान को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ किसान सरसों की फसल भी तैयार कर रहा है। मंगलवार को निरीक्षण टीम में किनौनी मिल अधिकारी आदेश कुमार, मनोज कुमार चंदेल, संजीव पूनिया, समरपाल सिंह, शाहरुख आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...