हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। ट्रेंचिंग ग्राउंड में वेस्ट टू चारकोल प्लांट लगाने से पहले ग्रीन बेल्ट बनाई जाएगी। दो लेयर में पेड़ लगा कर प्लांट के चारों ओर हरियाली की जाएगी। इसके बाद प्रदूषण विभाग से अनुमति मिलने के बाद प्लांट लगाया जाएगा। सोमवार को इसके लिए नगर निगम और एनटीपीसी के अधिकारियों की बैठक हुई। शहर और ग्रामीण क्षेत्र से हर दिन निकलने वाला कूड़ा परेशानी का कारण बना हुआ है। लगातार जमा हो रहे कूड़े से गौलापार के ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े का पहाड खड़ा हो गया है जिससे यहां से गुजरने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्राउंड में आग लगने पर नजदीक क्षेत्र में लोगों के लिए रहना मुश्किल बना रहता है। इसके समाधान के लिए नगर निगम हल्द्वानी का नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) के साथ अनुबंध हुआ है। एनटीपी...