लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- दुधवा टाइगर रिजर्व के मझगई वन क्षेत्र में रविवार सुबह वन विभाग को बड़ी सफलता मिली। जंगल से निकलकर गांव और खेतों में घूम रही हमलावर बाघिन को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। इस बाघिन ने एक युवक को जख्मी किया था और कई मवेशियों को अपना निवाला बना लिया था। वन विभाग पिछले 20 दिनों से इस को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया बैठा था। लेकिन बाघिन न तो पिंजरे के पास आ रही थी और न ही कमरे में उसकी तस्वीर ही कैद हो रही थी। ऐसे में बफर जोन डीएफओ ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक से इस बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद शनिवार से विशेष अभियान की शुरुआत की गई। दुधवा के एक्सपर्ट डॉक्टर दयाशंकर की अगुवाई में टीम बाघिन की लोकेशन तलाश कर रही थी। रविवार की सुबह माझगई रेंज के बसंतापुर गांव के पास गन...