प्रयागराज, मई 25 -- शहर में बिजली कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है। रविवार को भी कई इलाकों में ट्रिपिंग और बार-बार बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। सिविल लाइंस, नेवादा, करेली, कटरा, रसूलाबाद, शिवकुटी, दारागंज, नवाब यूसुफ रोड, मलाकराज, बैहराना समेत कई मोहल्लों में बिजली बार-बार चली गई। नेवादा इलाके में दोपहर करीब दो बजे बिजली गुल हो गई, जो करीब आधे घंटे बाद बहाल हुई। सिविल लाइंस में भी दोपहर दो बजे बिजली गई, जो थोड़ी देर बाद लौटी, लेकिन कुछ देर बाद फिर कट गई। करेली, कटरा और अन्य मोहल्लों में भी यही स्थिति रही। दारागंज में बिजली कटौती के कारण लोग गर्मी से बेहाल रहे। रामबाग, कसारी-मसारी, रसूलाबाद, शिवकुटी, छोटा बघाड़ा और अन्य इलाकों में भी बार-बार ट्रिपिंग होती रही, जिससे रात में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साउथ मलाका और टैगोर...