अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली का संकट मंगलवार को भी थमता नजर नहीं आया। कई क्षेत्रों में बिजली की आंख-मिचौली और वोल्टेज की समस्या ने लोगों को बेहाल कर दिया। सबसे ज्यादा परेशानी हनुमान पुरी क्षेत्र के लोगों को हुई, जहां वोल्टेज बार-बार कम और ज्यादा होती रही। लोगों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने का डर सताने लगा। विनीत गुप्ता ने बताया कि सुबह से ही कभी पंखा तेज चल रहा था तो कभी बंद हो जाता था। इनवर्टर चार्ज नहीं हो पाया। डोरी नगर में केबिल में आग लगने से आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा अवतार नगर, नगला मसानी, सासनी गेट, खैर रोड और रामघाट रोड से जुड़े क्षेत्रों में दिनभर बिजली आती-जाती रही। लोगों ने बताया कि लगातार तीन-चार दिन से बिजली व्यवस्था बिगड़ी हुई है। न तो कोई ठोस सुधार नजर आ रहा और न ही विभागीय स्तर से कोई जवाब मिल...