फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 20 -- शमसाबाद, संवाददाता। बिजली की आपूर्ति दो दिन से बिगड़ी चल रही है। ऐसे में उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। गर्मी में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बुधवार की रात नगर समेत तीन बिजली के उपकेंद्र फाल्ट के चलते बंद रहे। इससे उपभोक्ता गर्मी से परेशान हो गये। उपभोक्ताओं का गुस्सा बढ़ रहा है। कभी भी इसके विरोध में सड़कों पर उतर सकते हैं। बुधवार की दोपहर बाद तीन बजे से शमसाबाद का बिजली उपकेंद्र बंद हो गया। ऐसे ेमं पेट्रोलिग के लिए टीम उतारी गयी। रात भर उपकेंद्र बंद रहा। इसके चलते एक सैकड़ा गांव के साथ साथ नगर के 19 वार्डो में बिजली की आपूर्ति बंद रही। गुरुवार को दोपहर में बिजली की आपूर्ति बहाल हुयी। दो घंटे चलने के बाद बारिश हुयी तो फिर बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी। शाम चार बजे के बाद बंद हुयी बत्ती को ठीक करने के लिए बिजली क...