पीलीभीत, जुलाई 22 -- हवा न बारिश इसके बाद भी बिजली की ट्रिपिंग और फाल्ट भले ही बिजली अफसरों को समझ में आ रहे हों पर शहरियों को यह फलसफा समझ नहीं आ रहा। आलम यह रहा कि कई मोहल्लों में रात में बिजली गुल रही। यही नहीं सोमवार की सुबह पूजनन आदि के दौरान भी असुविधा का सामना करना पड़ा। कहीं बेल के कारण फाल्ट हुआ तो कहीं ट्रांसमीशन के आइसोलेटर में कमी आ गई। शनिवार की रात्रि से बिगडी बिजली व्यवस्था का हाल सुधार में नहीं आ पा रहा है। शनिवार की रात्रि में रही परेशानियों के बाद जब बीते दिनों रविवार को आपूर्ति सुचारू की गई तो लो वोल्टेज और बार बार बिजली आनो जाने की परेशानियां आम रहीं। यही स्थिति सावन के दूसरे सोमवार को भी बनी रही। आलम यह रहा है कि पूजा आदि के लिए सुबह शुरूआत होने से पहले ही बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग के उपभोक्ता शिकायत फोरम पर बिजली ...