पीलीभीत, जुलाई 5 -- शहर में बिजली के फाल्ट और ट्रिपिंग पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। रात भर कुछ क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही रही तो वहीं सुबह होत ही फिर से आंख मिचौली शुरू हो गई। शहर के चौक बाजार समेत खकरा फीडर काशीराम फीडर, अग्रवाल सभा रोड, मीना बाजार, काला मंदिर रोड, नई बस्ती, शरीफ खां और टाउन वन पर बिजली की परेशानियां बनीं रहीं। जोशी टोला, चावला चौराहा, वल्लभनगर, रामलीला टाउन, पुरानी तहसील, शेर मोहम्मद और ललौरीखेडा की तरफ से पोषित क्षेत्रों में बिजली की लगातार परेशानियां रहीं। बिजली अधिकारियों का दावा है कि फाल्ट को अटेंड कर आपूर्ति सुचारू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...