संतकबीरनगर, मई 30 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में लोड बढ़ने से ट्रिपिंग और फाल्ट की समस्या बढ़ गई है। दिन हो या रात लगातार ट्रिपिंग हो रही है। बार-बार बिजली गुल होने से लोग पसीने से तर-बतर हो जा रहे हैं। लोगों की नींद खराब हो जा रही है। वहीं दिन में भी कई बार बिजली गुल हो गई। शहर के पठान टोल, समय माता मंदिर क्षेत्र के लोगों को दिन भर बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। लोग गर्मी से परेशान रहे। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए दिन-रात एसी, कूलर व पंखे चल रहे हैं। खपत बढ़ने से बिजली की लाइन लोड नहीं उठा पा रही हैं। इससे ट्रिपिंग हो रही है। इसके साथ ही तारों के टूटने से लाइन में फाल्ट आ रहा है। यह गर्मी में मुसीबतबढ़ा रहा है। बुधवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे...