मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में पिछले एक पखवाड़े से ट्रिपिंग और लो वोल्टेज के कारण बिजली व्यवस्था के बेपटरी हो गई है। इस कारण शहर के एक तिहाई से अधिक इलाकों के बिजली उपभोक्ता लगातार परेशान है। शहर के कई इलाकों में जर्जर एलटी तार और आवेरलोड बिजली ट्रांसफॉर्मर के कारण भी बार-बार बिजली के ट्रिप होने से लोगों के घरों में लगे उपकरण खराब हो रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं के जेब पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता जा रहा है। बिजली के ट्रिप करने और लो वोल्टेज की समस्या विशेष कर शाम से लेकर रात में 10 से 11 बजे तक रहती है। इस कारण लोगों के घरों की दिनचर्चा प्रभावित हो रही है। शहरी क्षेत्र के दादर, कोल्हुआ, सदातपुर, एमआईटी, ब्रह्मपुरा, चंदवारा, मालीघर, बैरिया, भगवानपुर, जीरोमाइल, जेल रोड, अमरूद बगान, बालूघाट, नाजिरपुर, लक्ष्मी चौक, दाउदपुर...