भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) भागलपुर का पूरी तरह अपना सिलेबस होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अब तक जो सिलेबस चल रहा था, उसे पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप संशोधित किया जाएगा। ट्रिपल की स्थापना के बाद आईआईटी गुवाहटी के सिलेबस के अनुरूप कोर्स की पढ़ाई हो रही थी। इसके बाद उसे 2019 में संशोधित किया गया था। इसके बाद से सिलेबस में बदलाव नहीं किया गया है। जबकि 2019 के बाद से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी नई चीजें आई हैं। इसको लेकर अब उसे नए सिलेबस में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए निदेशक प्रो. मधुसूदन सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। निदेशक के मुताबिक वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की टेक्नोलॉजी में काफी डिमांड है।...