प्रयागराज, फरवरी 15 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में पहली बार हॉस्टल वीक-2025 का आयोजन किया गया। छात्रों की मेस समितियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच सौहार्द, मित्रता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। बीएच-5 छात्र सहयोगी मेस समिति की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रस्‍साकशी, शतरंज, टेबल टेनिस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, और कुकिंग प्रतियोगिता हुई। शानदार प्रदर्शन के साथ बीएच-1 को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। इस अवसर पर हॉस्टलों को सजाया गया, जिससे पूरे परिसर में एक उल्लासमय माहौल बन गया। डीजे नाइट में छात्रों ने मचाया धमाल समापन के अवसर पर डीजे नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। पहली बार आयोजित हुआ हॉस्टल वीक 2...