प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक साथ सात डीन बदले गए हैं। संस्थान प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रो. पवन चक्रवर्ती को डीन एकेडमिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक यह जिम्मेदारी प्रो. मनीष गोस्वामी के पास थी। प्रो. अनुपम को डीन एल्युमिनाई एंड एक्सटर्नल रिलेशन्स नियुक्त किया गया है, जो पूर्व छात्रों और बाहरी संस्थाओं से समन्वय को मजबूत करेंगे। प्रो. केपी सिंह को डीन स्टूडेंट अफेयर्स बनाया गया है, जिससे छात्र गतिविधियों और कल्याण से जुड़े कार्यों को नई दिशा मिलेगी। इसके अलावा प्रो. आशुतोष मिश्र को डीन आईटी एंड डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रो. प्रमोद कुमार को डीन रिसर्च एंड इनोवेशन अफेयर्स, प्रो. अखिलेश तिवारी को डीन फैकेल्टी...