प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) झलवा की छात्र टीम 'एनिग्मा' ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के सॉफ्टवेयर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुडुचेरी में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित की गई थी। टीम एनिग्मा की ओर से प्रस्तुत समाधान, नवाचार, तकनीकी दक्षता तथा व्यावहारिक उपयोगिता के लिए सराहा गया। इस प्रदर्शन के लिए टीम को 1.5 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। टीम एनिग्मा में हरगुन प्रीत सिंह, आदर्श कुमार, अंबिका गवेल, सौम्या तलाटी, कनिष्क सकारवर एवं केशव पोरवाल सदस्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...