शामली, जून 12 -- अनियंत्रित ट्राले हाईवे के रामड़ा बाईपास चौराहे पर किसान व भैंस को टक्कर मार दी। इस कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। किसान खेत से भैंस लेकर पैदल घर जा रहा था। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी हाजी शौकत (60) का खेत रामड़ा रोड पर पोल्ट्री फार्म के निकट स्थित है। बुधवार शाम लगभग साढ़े छह बजे वह खेत से भैंस लेकर पैदल घर जा रहा था। जब वह हाईवे पर चौराहा क्रॉस करने लगा, तभी पानीपत की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्राले ने किसान व भैंस को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी चालक ट्राला समेत मौके से फरार होने लगा। ट्राले को कुछ ही दूरी पर लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसान को एंबुलेंस के माध्यम से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...