पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- जहानाबाद। बरेली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंपो ट्राली से टकरा गया। हादसे में टेंपो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। टेंपो चालक को भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। हादसा थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम जैतपुर की नर्सरी के समीप सोमवार सुबह हुआ। नवाबगंज की ओर से सवारी लेकर आ रहा टेंपो आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर एकत्र भीड़ में हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना जहानाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टेंपो में सवार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए थे। घायलों की पहचान टेंपो चालक बरेली जिले के कोतवाली नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा निवासी मेहरबान,सर्वेश, कमल, ओमवीर,पूरनलाल निवासी जहानाबाद के रूप में हुई। घायल पूरनलाल ...