लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- मझगईं थाना क्षेत्र में निघासन-पलिया स्टेट हाइवे पर रविवार को बौधिया क्रेशर के पास बौधिया गांव की ओर ट्रैक्टर-ट्राली मोड़ते समय पीछे से बाइक से आ रहा युवक ट्राली के पिछले हिस्से से टकरा गया। कस्बा व थाना भीरा निवासी रहमान नामक यह युवक बाइक से निघासन की तरफ जा रहा था। हादसे में गंभीर रूप से घायल रहमान को वहां पहुंचे सिपाही रवि गंगवार ने एंबुलेंस से निघासन सीएचसी भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...