लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कांवड़िए के गिरकर ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई है। जिला शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र के ग्राम नदिया रामपुर से दो ट्राली जोड़कर छोटी काशी गोला सिथति शिव मंदिर श्रद्धालुओं को लेकर आ रही थी। तभी थाना क्षेत्र में गोला-शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर ग्राम झारा के पास पहली ट्राली में पीछे बैठा 22 वर्षीय युवक ओमपाल पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम नदिया रामपुर थाना कटरा शाहजहांपुर गिर गया। गिरते ही पीछे जुड़ी दूसरी ट्राली के पहिए के नीचे आ गया। जिससे ओमपाल की मौत हो गई । हालांकि पुलिस ने उसको सीएचसी गोला भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...