बस्ती, अक्टूबर 9 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। वाल्टरगंज-गौर मार्ग पर बभनगांवा कला गांव के पास ट्राली में बाइक घुसने से 21 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। डायल 112 नंबर पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया। हर्रैया थानाक्षेत्र के रमैया गांव निवासी अवनीश शर्मा(21) पुत्र राजेश शर्मा बुधवार रात बाइक से गौर की तरफ आ रहा था कि गौर थानाक्षेत्र के बभनगांवा कला गांव के समीप रोड के किनारे खड़ी ट्राली में बाइक लेकर घुस गया। जिससे उसके सिर में काफी चोट लग गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस और 108 एम्बुलेंस सेवा घटना स्थल पर पहुंच कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के अधीक्षक...