लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हैदराबाद थाना क्षेत्र में गोला-सिकंदराबाद मार्ग पर वैदाखेड़ा के पास ट्राली पलटने से बिलहरी निवासी 13 वर्षीय आकाश पुत्र संजय कुमार, मजगई थाना क्षेत्र के ग्राम लधपुरवा निवासी 30 वर्षीय वकील पुत्र कमरूद्दीन, मथुरानगर गोला निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र कामता प्रसाद तथा 65 वर्षीय माजिद अली पुत्र जमील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...