बहराइच, जून 6 -- बहराइच। पयागपुर इलाके के मसेहड़ी चौराहे के पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कालेज लाया गया , जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बलरामपुर के सतपेडिया गांव के मजरे असैला निवासी मुकेश (19) पुत्र उदई देर रात पयागपुर थाने के मसेहड़ी चौराहे पर बाइक में पेट्रोल भराकर सड़क पर आया। तभी तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...