हरिद्वार, सितम्बर 30 -- कनखल क्षेत्र में मंगलवार तड़के ईंटों से लदी ट्राली में घुसने से लोडर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन सवार तीन युवक केबिन में फंस गए। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक छोटा हाथी वाहन रुड़की से सामान लेकर नजीबाबाद की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन गुरुकुल कांगड़ी विवि के समीप हाईवे पर पहुंचा, तभी सामने चल रही ईंटों से भरी ट्राली से टकरा गया। जोरदार टक्कर के कारण लोडर का अगला हिस्सा ट्राली में धंस गया और वाहन में सवार तीनों युवक उसमें दब गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...