कानपुर, अप्रैल 19 -- कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कृपालपुर के पास इटावा-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ट्राला ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बारह लोग घायल हो गए। इससे वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज भेजा। वहां से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। छह लोगों को भर्ती कर उपचार हुआ। एक टूरिस्ट बस शनिवार भोर पहर बनारस से दिल्ली जा रही थी। कानपुर- इटावा हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कृपालपुर के पास हाईवे किनारे खड़े कोयला लदे ट्राला ट्रक में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में टायर खोल रहे ट्राला ट्रक के चालक सहित बस में सवार बारह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. राहुल राज ने प्...