पीलीभीत, अप्रैल 10 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी इरफान खां ने एडीजी जोन बरेली के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके पास ट्रेक्टर ट्राला है। रोजाना की तरह 17 फरवरी को उसने गांव के दक्षिण दिशा में ट्राले को खड़ा किया था। रात करीब साढ़े 11 बजे उसका ट्राला गांव के ही जंडेल सिंह ने मझले खां और छोटे खां के साथ मिलकर उसका ट्राला चोरी कर लिया। चोरी करने के बाद ट्राले को बेच दिया गया। जानकारी होने पर पीड़ित ने उक्त लोगों से ट्राला वापस करने को कहा तो उक्त लोग गाली गलौच करने लगे। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...