बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के बनकटी कस्बे में मुंडेरवा चीनी मिल से गन्ना खाली कर वापस लौट रहे अनियंत्रित ट्राले ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे दूसरे सवार को मामूली चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कड़सरी गांव निवासी अमन चौधरी (18) पुत्र परशुराम के रूप में की। परिजनों को हादसे की सूचना देने के साथ ही लालगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर घटनाक्रम से आक्रोशित बनकटी कस्बे के लोगों ने शाम चार बजे तक ओवरलोड और ओवर हाइट गन्ना लदी ट्रालियों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कड़सरी गांव निवासी अमन गांव के ही ...