बाराबंकी, अगस्त 9 -- बाराबंकी। रामनगर तिराहा के पास शुक्रवार की दोपहर एक ट्राला का कोना एक तेल टैंकर में टकरा गया। जिससे टैंकर का डीजल चैंबर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से डिजल का रिसाव होने लगा। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने टैंकर को किनारे कराया। इस दौरान फायर ब्रिगेड व ऑयल कॉपरेशन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लखनऊ के एक तेल टैंकर डुमरियागंज जाने के लिए निकला था। नगर कोतवाली क्षेत्र में रामनगर तिराहा पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक ट्राला के पीछे का कोना टैंकर के पीछे के हिस्से में टकरा गया। जिससे टैंकर कर ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें से डीजल का रिसाव होने लगा। इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने टैंकर को किनारे कराया। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। टैंकर चाल...