अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आगरा कट हाईवे से परिवहन निगम ने ई-बसों का ट्रायल किया था। ट्रायल में लोगों को राहत मिली। लेकिन कुछ दिन चली बसें अचानक बंद हो गई। ऑटो चालकों ने मनमानी शुरु कर दी। लोगों की मांग है कि बसों को स्थाई किया जाए। परिवहन निगम ने एक सप्ताह पूर्व हाईवे आगरा कट से बसों का ट्रायल शुरु किया। सवारी बड़ी संख्या में यहां पर उतरती है। ऑटो चालक बीस रुपये में कंपनी बाग तक लेकर आते हैं। बस में किराया दस रुपये लिया गया। साथ ही सुरक्षित यात्रा का अहसास हुआ। चार-पांच दिन चलाई गई बसों में सवारियों की संख्या भरपूर रही। कम किराए को देख ऑटो चालकों ने भी अपने रेट गिरा दिए। लेकिन अचानक बसों का संचालन बंद हो गया। लोग बस से उतरते ही ई-बस की राह देखने लगे। मजबूरन ऑटो से ही सफर तय करना पड़ा। लोगों का कहना है कि इस रूट पर ...