बरेली, जून 5 -- ट्रायल के दौरान कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को पीलीभीत के बिलसंडा के ढकिया निवासी प्रदीप अपने साथियों के साथ फतेहगंज पूर्वी की कार बाजार से कार खरीदने आए थे। प्रदीप कार का ट्रायल ले रहे थे। कुछ दूर चलने के बाद कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में बैठे पीलीभीत के बिलसंडा के ढकिया निवासी प्रदीप, गुरदीप, फतेहगंज पूर्वी के डगरौली निवासी भारत सिंह, शाहजहांपुर के नवादिया निवासी सुरेंद्र उर्फ छेलू घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर ट्रक और कार को कब्जे में लिया है। इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि मामले की...