पौड़ी, अप्रैल 27 -- आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए जिले में 12 से 16 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए जिला व राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे। क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि चयन ट्रायल्स 13 व 14 मई को आयोजित होंगे। बताया कि रांसी स्टेडियम पौड़ी में बालक व बालिका फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन व क्रिकेट बालक वर्ग के ट्रायल्स होंगे। वहीं, शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में बालक व बालिका बॉक्सिंग, बालिका हॉकी और बालक वालीबॉल के ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...