मधुबनी, जनवरी 31 -- झंझारपुर। एसडीएम कुमार गौरव शनिवार को ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉक्टर बिलंब से तो एक नर्स बिना सूचना के गायब पाई गई। एसडीएम दोपहर करीब 2.30 बजे ट्रामा सेंटर पहुंचे, जबकि उस समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक समय पर उपस्थित नहीं थे। संबंधित चिकित्सक करीब आधे घंटे की देरी से पहुंचे। निरीक्षण के दौरान ऑन ड्यूटी स्टाफ में शामिल एक नर्स बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाई गई। एसडीएम ने ओपीडी रजिस्टर, उपस्थिति पंजी समेत अन्य अभिलेखों की भी जांच की। व्यवस्था को लेकर प्रभारी चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार आनंद से सवाल जबाब करने की बात कही। एसडीएम ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मेराज अकबर समय से उपस्थित नहीं थे और एक एएनएम (विशाखा कुमारी) बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। दोनों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। नि...