प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। एसआरएन के ट्रामा सेंटर में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब हो गई है। इसलिए ट्रामा सेंटर के मरीजों को पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में जाना पड़ता है। लेकिन वहां भीड़ अधिक होने के कारण मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ता है। रेडियोलॉजी विभाग के कर्मचारियों के अनुसार मशीन में तकनीकी समस्या होने के कारण बंद है। ट्रामा सेंटर में एक्स-रे होने से मरीजों को सहूलियत होती थी। बारिश के समय ट्रामा सेंटर से पीएमएसएसवाई जाने पर मरीज भीग जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...