महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। वाहनों की तेज रफ्तार लोगों पर भारी पड़ रही है। इसकी तस्दीक जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे मरीज कर रहे हैं। हालत ये हो गई है कि ट्रॉमा सेंटर हर रोज सामान्य से अधिक घायल पहुंच रहे हैं। रविवार को दोपहर तक सिर्फ 19 पीड़ित इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें तीन घायल शामिल रहे। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें 20 बेड का ट्रॉमा सेंटर/इमरजेंसी वार्ड संचालित है। ट्रॉमा सेंटर में हर रोज करीब 200 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से अधिकांश घायल शामिल होते है। रविवार को अस्पताल की ओपीडी बंद थी। सिर्फ ट्रॉमा सेंटर में मरीज देखे जा रहे थे। ट्रॉमा सेंटर में दोपहर तक 19 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें सबसे अधिक तीन घायल और तीन कुत्ता काटने के प...