प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भूतल पर लगे एक वाटर कूलर में करंट उतर रहा है। इससे मरीजों व तीमारदार परेशान हैं। ट्रामा सेंटर में अनुदान से मिला एक वाटर कूलर है। लेकिन उसमें करंट उतरने के कारण लोग पानी लेने के लिए एसआरएन पुलिस चौकी के पास जाना पड़ता है। कर्मचारियों ने बताया कि दो दिन ऐसी समस्या बनी हुई है। इस बारे में प्रमुख अधीक्षक से शिकायत की गयी है। ट्रामा सेंटर के इमजरेंजी अधिकारी की ओर से वाटर कूलर के पास एक सूचना लगा दी गयी है कि वाटर कूलर में करंट उतर रहा है इसलिए सतर्क रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...