गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद। संयुक्त जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में गुरुवार को आधुनिक एक्स-रे रूम का शुभारंभ हो गया। सीएमएस ने उद्घाटन किया। इस सुविधा के शुरू होने से रात में भी दुर्घटना के गंभीर मरीजों की जांच हो सकेगी। संजयनगर के ट्रामा सेंटर में पहले एक्स-रे जांच के लिए मरीजों को मुख्य भवन जाना पड़ता था। ट्रामा सेंटर में रात के समय आपात स्थिति आने वाले मरीजों की जांच नहीं हो पाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...