नई दिल्ली, फरवरी 15 -- पाकिस्तान की टीम त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई। लीग मैच में भी पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हराया था। ऐसे में पाकिस्तान के लिए आने वाले समय में खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। बहरहाल, यहां हम बात करते हैं कि पाकिस्तान की टीम को इस ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी हार का सामना क्यों करना पड़ा? कप्तान मोहम्मद रिजवान ने फील्डिंग को दोष दिया है, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी पर ज्यादा कुछ नहीं बोला है। फील्डिंग में दो कैच पाकिस्तान ने छोड़े थे। मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "हमने पहले बल्लेबाजी की, क्योंकि हमें लगा कि पिच मुश्किल होगी। और ऐसा ही हुआ। इसका श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है...