गाजीपुर, जनवरी 30 -- सादात। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को एडिप के तहत ग्राम फौलादपुर में दिव्यांगनों को 51 बैटरी चालित ट्राई साइकिल, 10 ट्राई साइकिल और अन्य उपकरण तथा 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के गरीब वंचितों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। बैटरी चालित ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर रामदुलार सिंह, योगेन्द्र सिंह, दुर्गा सिंह, उत्कर्ष सिंह, राजेश सिंह बबलू, मनिकराज सिंह, हर्ष सिंह, दिनेश सिंह, सुनील सिंह, अमन सिंह, अनिल मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा रहे। संचालन अमित सहाय और अध्यक्षता अजय सहाय ने किया।

हिंदी हिन...