रायबरेली, सितम्बर 12 -- ऊंचाहार। सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन आवाम से रूबरू हुए। उन्होंने सबकी दास्तां की सुनी और उन्हें आश्वासन भी दिया। जनता की अपनी अपनी अलग अलग कहानी थी। कोई आवास चाहता था तो कोई पेंशन व किसी को इलाज की इमदाद। कुछ लोगों को बिना अपनी फरियाद सुनाए ही वापस लौटना पड़ा है। एनटीपीसी के अति विशिष्ट अतिथि गृह में नेता प्रतिपक्ष के दूसरे दिन की शुरुआत जनता से मुलाकात के साथ शुरू हुई। वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे लोगों से एक एक करके मिले । सभी की अर्जियां ली, अर्जियों उस पर एक नजर डाली और मुस्कुराकर आश्वासन दिया । इस दौरान लोगों से राहुल गांधी ने हालचाल भी पूंछा । राहुल गांधी से मिलने आई गदागंज की राजरानी को आवास की इमदाद थी । इसी प्रकार उमरन निवासी राम आसरे को आवास चाहिए था। गांव सनही निवासी एक दिव...