रांची, अप्रैल 11 -- रांची। ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी (टीएसी) की बैठक 16 अप्रैल को प्रोजेक्ट भवन में होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टीएसी के अध्यक्ष हैं, जबकि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा इसके उपाध्यक्ष हैं। 16 अप्रैल की सुबह 11.30 बजे से शुरू होनेवाली इस बैठक में पेसा कानून पर विशेष रूप से चर्चा हो सकती है। पिछली बैठक 16 नवंबर 2023 को हुई थी। पेसा कानून के अलावा सीएनटी एक्ट, वनाधिकार अधिनियम आदि विषयों पर भी चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...