आगरा, जुलाई 26 -- नगर निगम की प्रवर्तन टीम शनिवार को ट्रांस यमुना कॉलोनी में जेनरेटर को रास्ते से हटाने पहुंची, लेकिन कार्रवाई के दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मामला जयदीप अस्पताल के पास का है, जहां अस्पताल प्रबंधन ने नाली पर जेनरेटर सेट रख दिया था। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी। पड़ोसी द्वारा इस संबंध में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जब नगर निगम का प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा तो अस्पताल प्रबंधन ने बहस शुरू कर दी। मामला बिगड़ने लगा। इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे जोनल अधिकारी अवधेश कुमार की अस्पताल प्रबंधन के लोगों से तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ने से पहले नगर निगम की टीम जेनरेटर को हटाने की चेतावनी देकर लौट आई। जोनल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक रास्ते में किसी भी प्रकार की बाध...